हैलो दोस्तों
लास्ट आर्टिकल में हमने अब तक देखा की की कंप्यूटर की दुनिया में मालवेयर क्या होता है और मालवेयर के विभिन्न प्रकार जैसे वायरस , वॉर्म रैंसमवेयर और ट्रोजन हॉर्स का क्या मतलब होता है। आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे की मालवेयर से बचने के लिए क्या करना चाहिए।
तो चलिए शुरू करते है और देखते है की मालवेयर से बचने के लिए क्या सावधानी लेनी चाहिए ।
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर सिस्टम में अच्छे कंपनी का रेप्यूटेड एंटी मालवेयर या एंटी वायरस इंस्टॉल करना चाहिए । एंटी वायरस आपके कंप्यूटर पे वायरस का अटैक रोकता है।
2. अपने कंप्यूटर सिस्टम का एंटी वायरस को समय-समय पर अपडेट करते रहें। अगर आपके एंटी वायरस की डेफिनेशंस पुरानी है तो वह नए आये हुवे वायरस से मुकाबला नहीं कर पाएंगा। इसलिए एन्टी वायरस हमेशा अपडेट करना चाहिए।
3. अपने कंप्यूटर सिस्टम को नियमित एंटी वायरस से स्कैन कराये। आप वायरस स्कैनिंग ऑटो शेड्यूल भी कर सकते है। जिससे एंटी वायरस खुद सेट किये हुवे वक्त पे स्कैनिंग सुरु कर देंगा और आपको हमेशा कंप्यूटर स्कैन करने के टेंशन से छुटकारा मिल जाएगा।
4. गेम्स, सॉफ्टवेयर ,गानें या पिक्चर आदि डाउनलोड करना है तो केवल विश्वसनीय अधिकृत वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। हमेशा याद रखे की फ्री में इस दुनिया में कुछ नहीं मिलता है। पायरेटेड फ्री के चक्कर में न आये, आपको इसकी ज्यादा कीमत भुगतनी पड़ सकती है।
5. अगर आप इंटरनेट से कुछ डाउनलोड करते है तो उसे खोलने के पहले एंटी वायरस से स्कैन करे।
6. पेन ड्राइव , मेमोरी कार्ड या हार्ड डिस्क कंप्यूटर को लगाने के बाद पहले एंटी वायरस से स्कैन करे उसके बाद ही उसे खोले।
7. अपना महत्वपूर्ण डाटा को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित रखें, ताकि इसे कई भी इसे चुराया या हैक ना कर पाए । आप जो पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे है वो स्ट्रांग होना चाहिए , याने उसमें कम से कम एक अंक , कम से कम एक कैपिटल अक्षर और कम से कम एक स्पेशल करैक्टर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
8. अपने कंप्यूटर में फायरवॉल हमेशा ऑन रखें। फायरवॉल कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच सुरक्षा दीवार की तरह काम करता है और आपके कंप्यूटर को मालवेयर अटैक से बचाती है ।
दोस्तों आज हमने देखा की मालवेयर से बचने के लिए क्या करना चाहिए।। आशा करता हु की आपको अच्छे से समझमे आया होगा।
इसी के साथ आपसे अलविदा लेते है।
धन्यवाद्।