Print this page

रैंसमवेयर

10 June 2020 by InfoSecहिंदी लेख श्रृंखला 1016 Views
रैंसमवेयर
Rate this item
(0 votes)

हैलो दोस्तों,
लास्ट आर्टिकल में हमने देखा था की कंप्यूटर की दुनिया में वायरस और वॉर्म का क्या मतलब होता है। आज के इस अर्सिक्ले में हम देखेंगे की कंप्यूटर की दुनिया में रैंसमवेयर क्या होता है।

रैंसमवेयर :
दोस्तों आप ऊपर की इमेज में अलर्ट मेसेज देख पा रहे होंगे जिसपे लिखा है की आपकी फाइल्स एन्क्रिप्ट (Encrypt ) कर ली गयी है। अगर आपको आपकी फाइल्स रिकवर करनी है तो 3०० डॉलर्स के बिटकॉइन दिए गए एड्रेस पर भेजने होंगे वो भी 2 दिन के अंदर । अगर आपने बिटकॉइन नहीं दिए तो ऐसी चेतावनी दी जाती है की आप हमेशा के लिए अपने डेटा से हाथ धो बैठोगे , आपका सारा डेटा हमेशा के लिए डिलीट किया जायेगा। आप ये जो देख रहे है वो है रैंसमवेयर अटैक।

आजकल जो साइबर क्रिमिनल द्वारा अटैक्स हो रहे है उनमे रैंसमवेयर अटैक का बड़ा हिस्सा है। रैंसमवेयर मालवेयर का एक प्रकार है, जो आपके कंप्यूटर या फ़ाइल के एक्‍सेस को प्रतिबंधित करता है और आपको फिरसे एक्‍सेस देने के लिए आपसे फिरौती कि रकम की मांग की जाती है |

रैंसमवेयर दो प्रकार के होते है,
१. लॉक स्क्रीन रैंसमवेयर : इस रैंसमवेयर अटैक में फिरौती की मांग का मैसेज पूरी स्‍क्रीन पर दिखता है जिस वजहसे आपके कंप्यूटर का एक्‍सेस बंद हो जाता है | आपको आपके कंप्यूटर का एक्‍सेस फिरसे मिलने के लिए फिरौती की मांग की जाती है।
२. एन्क्रिप्शन रैंसमवेयर: ये रैंसमवेयर आपकी कंप्यूटर में की फाइल्स को एन्क्रिप्ट करता है, ताकि आप उन्हें ओपन नहीं कर पांए। और अगर आपको एन्क्रिप्ट की गयी फाइल डिक्रिप्ट करनी है याने ओरिजनल फाइल चाहिए तो इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है है कि फिरौती देने से ओरिजनल डेटा का एक्सेस फिर से मिल जायेंगा । इसी लिए जरुरी है की आप आपका कंप्यूटर रैंसमवेयर से संक्रमित ना हो इसकी सावधानी बरते।

दोस्तों आज हमने देखा की कंप्यूटर की दुनिया में रैंसमवेयर का क्या मतलब होता है। आशा करता हु की आपको अच्छे से समझमे आया होगा। इसी के साथ आपसे अलविदा लेते है।
धन्यवाद्।
टीम InfoSecहिंदी

Login to post comments